April 2023 में OTT पर रिलीज होगी ये फिल्में- सीरीज, एंटरटेनमेंट के लिए बांध लें कुर्सी की पेटी
मार्च महीना खत्म होने ही वाला है और अप्रैल 2023 की कल से शुरुआत हो जाएगी।
ऐसे में सिनेमाघरों में जहां कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं तो वहीं ओटीटी पर भी कई फिल्में और वेब सीरीज सिने प्रेमियों का मनोरंजन करने के लिए आने वालीहै।
शहजादा
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ' शहजादा' एक अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है।
फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
सिटाडेल
प्रियंका चोपड़ा स्टारर वेब सीरीज ' सिटाडेल' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने रिचर्ड मैडेन, लेस्ली मैनविल और स्टेनली टुकी भी हैं। यह 28 अप्रैल को रिलीज होगी।
मार्वलस मिसेज मेजल
'द मार्वलस मिसेज मेजल 5' की बात करें तो रेचल ब्रासनन- माइकल जीगन स्टारर यह सीरीज 1950 के दशक की कहानी है।
यह सीरीज का पांचवां सीजन है जो 14 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। बता दें कि यह इस सीरीज का आखिरी सीजन है।
टूथ परी: वेन लव बाइट्स
तान्या मानिकताला, शांतनु माहेश्वरी की यह सीरीज सस्पेंस से भरी होगी। यह सीरीज 20 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
जुबिली
'जुबिली' हिंदी सिनेमा के खूबसूरत दौर को दिखाने वाली यह सीरीज 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस सीरीज के निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी हैं।
बता दें कि 10 एपिसोड की यह सीरीज दो भाग में रिलीज होगी।
By Shweta Singh Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt