Meena Kumari ने झेला तलाक का दर्द, फिर धर्मेंद्र ने भी दिया धोखा, प्यार के मामले में अनलकी रहीं एक्ट्रेस
Meena Kumari Love Story: बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस मीना कुमारी ने कम उम्र में ही बॉलीवु़ जगत में अपनी अलग पहचान बना ली थी।
फिल्मी जगत में उनका करियर भले ही सक्सेसफुल रहा लेकिन उन्होंनें अपनी निजी जिंदगी में कई तरह के उतार- चढ़ाव देखे।
यही वजह है कि उन्हें ' ट्रेजेडी क्वीन' कहा जाता है। एक्ट्रेस अपनी बेहतरीन फिल्मों के अलावा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती थीं।
कम उम्र में मीना कुमारी ने कर ली थी शादी मीना कुमारी की खूबसूरती की वजह से यूं तो कई एक्टर्स उनके दीवाने थे।
लेकिन एक्ट्रेस ने महज 18 साल की उम्र में अपने से दोगुनी उम्र के कमाल अमरोही संग शादी कर ली थी।
हालांकि एक्ट्रेस की ये शादी ज्यादा समय तक नहीं टिकी और दोनों बाद में अलग हो गए। जिसकी वजह से मीना कुमारी के दिल और दिमाग में इसका गहरा सदमा पहुंचा।
बंदा हायर किया था। जबकि उस वक्त एक्ट्रेस का करियर पीक पर था।
कमाल ने इसके लिए उन पर कई शर्ते लागू कर रखी थीं, जैसे कि मेल एक्टर के साथ काम नहीं करना, मेकअप रूम में किसी मेल की एंट्री ना होना।
इस वजह से एक्ट्रेस को हो गया था तलाक एक बार की बात है गुलजार एक्ट्रेस से मिलने मेकअप रूम पहुंचे।
बस फिर क्या जैसे ही मीना कुमारी पर नजर रखे इस शख्स को ये बात पता चली तो उसने तुरंत एक्ट्रेस को जाकर एक थप्पड़ जड़ दिया।
बस फिर इसके बाद से मीना कुमारी और उनके पति के बीच दुरियां गईं। कहा ये भी जाता है कि, मीना कुमारी के तलाक होने के वजह मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र थे।
धर्मेंद्र और मीना कुमारी के बीच बढ़ीं नजदीकियां मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तब मीना कुमारी ही थीं जिन्होंने उनको आगे बढ़ाने में मदद की।
लेकिन एक वक्त था जब दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। उस वक्त दोनों के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरीं।
धर्मेंद्र और मीना कुमारी के बीच नजदीकियां बढ़ती ही जा रही थीं। लेकिन, एक्ट्रेस के नसीब में प्यार जैसी चीज थी ही नहीं।
धर्मेंद्र ने एक बार भरी महफिल में मीना कुमारी को थप्पड़ जड़ दिया था। जिसकी वजह से मीना कुमारी काफी नाराज हो गई थी और उन्हें शराब की लत लग गई थी।
By Samridhi Arora Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt