Adipurush: प्रभास को मिला नेटिज़न्स का ढेर सारा प्यार, कुछ ही घंटों में पोस्टर ने बनाया खास रिकॉर्ड
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
रामनवमी के मौके पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
जैसे ही प्रभास ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर को शेयर किया, प्रसंशकों ने उस पर खूब प्यार बरसाया और इस पोस्ट ने इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से भी अधिक लाइक्स हासिल किये।
रिलीज डेट ' आदिपुरुष' 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए ओम राउत ने लिखा- मंत्रों से बढ़के तेरा नाम, जय श्री राम.. रामनवमी के मौके पर आए पोस्टर को लोग पसंद कर रहे हैं।
उठा था बवाल गौरतलब है कि, बीते साल 2 अक्टूबर को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद फिल्म को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था।
किसी ने वीएफएक्स को लेकर सवाल उठाया, तो किसी ने किरदारों के लुक को लेकर आपत्ति जताई थी। यहां तक की फिल्म को बैन करने की मांग की चलने लगी थी।
जिसके बाद फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया।
सबसे मंहगी फिल्म बता दें, इसे बॉलीवुड की सबसे मंहगी फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म का बजट 450 करोड़ तक का है। फिल्म के वीएफएक्स पर काफी खर्च किया गया है।
आदिपुरुष रामायण से प्रेरित इस फिल्म में प्रभास भगवान राम बनेंगे, कृति सैनन होंगी सीता, सनी सिंह होंगे लक्ष्मण और सैफ अली खान निभाएंगे लंकेश का किरदार।
आदिपुरुष पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली है- हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम।
By Filmibeat Desk Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt