IPO : आज खुल रहे 4 कंपनियों के IPO, जानिए कमाई के मौके
IPO : अगर आप आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे है, तो फिर आज 4 कंपनियों के आईपीओ खुल रहे है। इन आईपीओ में निवेश करके पैसा कमाने का मौका है।
आज का दिन चालू वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन है। कल यानी 1 अप्रैल 2023 से नए फाइनेंशियल ईयर को शुरुआत हो रही है।
यह चारों आईपीओ मिलकर मार्केट से लगभग 100 करोड़ रु का फंड जुटाएंगे, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल।
सैनकोड टैनोजॉजीज आईपीओ सैनकोड टैनोजॉजीज का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। यह कंपनी एक सॉफ्टवेयर एंड प्रोडक्ट डेवलेपमेंट कंपनी है।
सैनकोड टैनोजॉजीज ने इस आईपीओ का प्रति शेयर 47 रु प्राइस बैंड तय किया है। अगर हम इसके लॉट साइज की बात करें, तो साइज 3000 शेयर का होने वाला है।
कंपनी इस आईपीओ के जरिए 5 .15 करोड़ रु को राशि जुटाएंगी।
एमओएस यूटिलिटी का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ में आप 6 अप्रैल तक निवेश कर सकते है।
एमओएस यूटिलिटी डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी है।
इस कंपनी ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 72 - 76 रुपये का प्राइस बैंड निर्धारित किया है।
आईपीओ इनफिनियम फर्माकेम फार्मा इंटरमीडिएट्स, आयोडीन डेरिवेटिव्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स बनाने और उसकी सप्लाई करने का काम करती है।
इस कंपनी के शेयर का लॉट साइज 1,000 शेयर का है। कंपनी ने इस शेयर का ऑफर प्राइस 135 रु प्रति शेयर निर्धारित किया हैं।
एक्जीकॉन इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस का आईपीओ इस कंपनी का आईपीओ जो आज खुलने जा रहा है। इस कंपनी के आईपीओ में 5 अप्रैल तक इन्वेट्स किया जा सकता है।
अगर हम इसके लॉट साइज की बात करें, तो इसका लॉट साइज 2000 शेयरों का है। इसके लिए कंपनी के द्वारा 33 लाख फ्रेश शेयर जारी किया जाएगा।
By Ritesh Pateliya Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt