Shahrukh Khan स्टारर ' जवान' की शूटिंग पूरी, फैंस उत्साहित, इस दिन मिल सकता पहला टीजर
पठान की शानदार सफलता के बाद, सभी की निगाहें लगातार शाहरुख खान की अगली बहुप्रतीक्षित फिल्म ' जवान' पर टीकी है।
निर्देशक एटली के साथ ये शाहरुख की पहली फिल्म है, लिहाजा उत्तर भारत के साथ साथ दक्षिण भारत में भी फिल्म को लेकर काफी क्रेज है।
फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज रिलीज होने वाली है।
रिलीज डेट पोस्टपोन बीते दिनों फिल्म के रिलीज डेट को लेकर काफी अफवाहें चल रही थीं। बताया जा रहा था कि जवान अब जून नहीं, बल्कि अक्टूबर में रिलीज होगी।
और जल्द ही इसके नए रिलीज डेट की घोषणा की जा सकती है। बहरहाल, अभी भी ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी बाहर नहीं आई है।
डबल रोल में हैं शाहरुख बता दें, इस फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग पुणे, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में हुई है।
इस पैन- इंडिया फिल्म के बारे में बोलते हुए शाहरुख ने शेयर किया, " जवान एक यूनिवर्सल स्टोरी है जो भाषा और ज्योग्रॉफी से परे है।"
जवान के बारे खान में बात करते हुए शाहरुख ने कहा था, " फिल्म के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। अभी भी काफी लम्बा रास्ता है।
जवान के बारे में मैं आपको अभी ज्यादा नहीं बता सकता, लेकिन हां, एक अभिनेता के रूप में मैं इस फिल्म को बहुत एन्जॉय कर रहा हूं।
एटली की डायरेक्शन स्टाइल काफी अलग है।
By Filmibeat Desk Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt