कौन हैं अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह, जो बनें Indian Idol 13 के विनर, विराट कोहली भी इंस्टा पर करते हैं फॉलो
उत्तर प्रदेश के रामनगरी अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 13 के विजेता बन गए हैं।
ऋषि ने कोलकाता की देबोस्मिता रॉय को हराकर इंडियन आइडल की ट्रॉफी जीती है।
इंडियन आइडल की चमचमाती ट्रॉफी के साथ ऋषि को 25 लाख रुपये की इनाम राशि भी मिली है।
ऋषि सिंह उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले हैं। उन वीकी उम्र 21 साल है और उन्होंने अब तक 12ं तक की पढ़ाई की है।
वर्तमान में वह इंडियन आइडल सीजन 13 के विजेता बन गए हैं। इंडियन आइडल सीजन 13 में बतौर कंटेस्टेंट आने के बाद ऋषि सिंह सोशल मीडिया पर मशहूर हुए हैं।
विराट कोहली ऋषि सिंह के फॉलो करते हैं। विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 275 लोगों को फॉलो करते हैं, उसमें से एक ऋषि सिंह हैं।
इंडियन आइडल के एक एपिसोड में शो के होस्ट आदित्य नारायण ये जानकारी दी थी कि ऋषि सिंह को विराट कोहली फॉलो करने लगे हैं।
ऋषि सिंह ने कहा, '' मैं जीत के बारे में सुनकर खुद को कंट्रोल नहीं कर पाया। मेरी आंखों में आंसू गए थे क्योंकि मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की थी।
जब मैंने शो हिस्सा लिया था तो बस ये सोचा था कि आखिर तक शो में जाऊं।
शो में जीते गए 25 लाख की पुरस्कार राशि के बारे में ऋषि सिंह ने कहा, '' मैं इस पैसे से अपने म्यूजिक को सीखने और विकसित कर रूपने के लिए इंटरनेशनल लेवल की यात्रा करूंगा।
एक कलाकार के में मेरी चाहत सिर्फ कुछ नया सीखने की है। मैं चाहता हूं कि मैं इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्मेंस करना चाहता हूं।
ऋषि सिंह मंगलवार को अयोध्या लौटने वाले हैं।
अपने अब तक के सफर के बारे में बात करते हुए ऋषि सिंह ने कहा, '' मैं अयोध्या में पैदा हुआ और पला- बढ़ा हूं और मैंने अभी- अभी Humanities स्ट्रीम से बारहवीं कक्षा पूरी की है।
ये विषय मैंने इसलिए लिया क्योंकि मुझे कॉर्मस और साइंस पसंद नहीं है।
ऋषि सिंह के विनर बनने पर परिवार की कैसी प्रतिक्रिया है...? इसपर ऋषि सिंह कहते हैं, '' मेरा पूरा परिवार आज भी यह देखकर हैरान है कि कैसे मैं विनर बन गया।
मेरा परिवार सोच रहा है कि जिस घर में संगीत का ज्ञान और समझ बिल्कुल शून्य है, वैसे में मैं इतना अच्छा कैसे गा सकता हूं।
View this post on Instagram A post shared by RISHI SINGH ( @rishisinghmusic) By Pallavi Kumari Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt