Mark
Wood
in
IPL
2023:
स्पीड
147
KM/H
से
भी
तेज,
गेंद
दिखी
ही
नहीं,
बैटर
बोल्ड
पर
बोल्ड
लखनऊ
सुपर।
जेनुइन
फास्ट
बॉलिंग
का
नमूना
शनिवार
को
दिल्ली
कैपिटल्स
और
लखनऊ
सुपर
जाएंट्स
के
बीच
आइपीएल
का
तीसरा
मैच
खेला
गया
था।
लखनऊ
ने
पहले
खेलते
हुए
193
रनों
का
बड़ा
स्कोर
बनाया।
इसके
जवाब
में
दिल्ली
की
शुरुआत
भी
ठीक
हुई।
4
ओवर
में
40
रन
बना
लिये
थे।
इसी
ओवर
में
सरफराज
अहमद
ने
मार्क
वुड
की
गेंद
पर
विकेट
के
पीछे
कैच
थमा
दिया
था
लेकिन
वह
कैच
फ्री
हिट
पर
आया
था।
आखिरकार
वुड
ने
अगले
ओवर
में
सरफराज
अहमद
को
अपनी
जाल
में
फंसा
कर
ही
दम
लिया।
उनके
सातवें
ओवर
की
आखरी
गेंद
एक
सटीक
शर्टपिच
गेंद
थी
जो
सरफराज
के
सिर
की
तरफ
आ
रही
थी।
मार्क
वुड
को
पांचवें
ओवर
में
क्यों
बुलाया ?
जिस
टीम
के
पास
मार्क
वुड
जैसा
खौफनाक
फास्ट
बॉलर
हो
भला
उसे
पांचवें
ओवर
में
गेंदबाजी
मिलनी
चाहिए ?
पता
नहीं
लखनऊ
के
कप्तान
और
कोच
ने
क्या
सोच
कर
यह
फैसला
लिया।
हद
तो
ये
है
कि
वुड
से
पहले
स्पिनर
के.
गौतम
से
गेंदबाजी
करायी
गयी।
लखनऊ
के
लिए
पहला
पंजा
मार्क
वुड
ने
आइपीएल
इतिहास
का
आठवां
सर्वश्रेष्ठ
प्रदर्शन
किया।
वे
मैन
ऑफ
द
मैच
चुने
गये।
उन्होंने
अपनी
सफलता
का
श्रेय
लखनऊ
के
बॉलिंग
कोच
मोर्ने
मोर्केल
को
दिया।
उन्होंने
कहा,
मैं
खुश
हूं
कि
मेने
अपनी
लय
पा
ली
है
और
विकेट
हासिल
किये।
By
Ashok
Kumar
Sharma
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें