इसलिए ये स्टार नहीं बन पाए थे 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का हिस्सा, नहाने के लिए
मांगे थे 25 लीटर दूध
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' सबसे बेहतरीन हिंदी फिल्मों में एक मानी जाती है।फिल्म में मनोज बाजपेयी से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी तक एक से बढ़कर कलाकार मौजूद थे।
लेकिन, शायद आपको ये नहीं पता होगा कि भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता रवि किशन को मेकर्स ने इस फिल्म के लिए रिजेक्ट कर दिया था।
रवि किशन ने आगे कहा-
'मुझे गॉडफादर 500 बार दिखाया गया।मैं ठहरा देसी एक्टर, ये सब देखने के बाद
मैंने भी माहौल बनाने के लिए ये सब नाटक करना शुरू कर दिया।
मुझे लगता था कि
अगर मैं दूध से नहाऊंगा तो चर्चा होगी कि ये एक्टर दूध से नहाता है।'
उन्होंने
कहा कि इन सबकी वजह से उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को गंवानी पड़ी थी।
मेकर्स ने किया रिजेक्ट
रवि किशन ने यह भी बताया कि मेकर्स ने कहा- कौन लाएगा रोज 25 लीटर दूध, कौन
नहलाएगा इसे, इससे अच्छा लेते ही नहीं हैं।
अचानक से फकीरियत से आने और कुछ
बड़ा पा लेने पर उस चकाचौंध में कुछ वक्त के लिए बिल्कुल गायब हो जाते हो।आगे
चलकर मैंने अपनी इस आदत को बदला।
अनुराग की 'मुक्काबाज' में किया काम
रवि किशन ने ये भी माना कि बिग बॉस से निकलने के बाद उनकी जिंदगी में बड़ा
बदलाव आया।
साथ ही उन्होंने भले ही अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का
हिस्सा नहीं बने लेकिन उनकी फिल्म 'मुक्काबाज' में उन्होंने अहम भूमिका निभाई
थी।
By Shweta Singh Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt