Sapna Choudhary: राजस्थान ने बदली सपना चौधरी की तकदीर, यहां के लोगों की
वजह से बनीं डांसर
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को कौन नहीं जानता?इनके डांस स्टेप के लाखों
दीवाने हैं।
बेबाक अंदाज से भी लोगों के दिलों में जगह बना रखी है, मगर यह बात
कम ही लोग जानते हैं कि सपना चौधरी को डांसर बनाने में राजस्थान का हाथ है।
राजस्थान के लोगों की वजह से सपना चौधरी मशहूर नृत्यांगना बन पाईं।
डांसर सपना चौधरी का इंटरव्यू
देश की जानी-मानी महिला डांसर सपना चौधरी का राजस्थान से जुड़ा यह राज खुद ने
ही खोला है।
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सपना चौधरी ने स्वीकार किया कि
वे तो रागिनी गायक बनना चाहती थी, मगर राजस्थान में हुई एक घटना ने उन्हें
डांसर बना दिया।
लोग डांस पंसद करते गए तो फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं
देखा और सिंगर बनने की डांसर बन गईं।
इंटरव् यू में डांसर सीटी ते सीटी सरीखे गानों पर बैकलैस लहंगे में डांस किया करती थीं।
मजबूरी ने सिंगर से बनाया डांसर सपना चौधरी ने बताया कि राजस् थान के उस कार्यक्रम में मैं रागिनी गाने के लिए गई थी।
डांस के लिए कोई नृत्यांगना बुक थी, लेकिन वह कार्यक्रम में नहीं आई।टीम लीडर को पता था कि सपना चौधरी भी स् कूल टाइम से थोड़ा बहुत डांस करती है।
झंडू सर के साथ सपना चौधरी का पहला डांस
अकेले डांस करने में सहज नहीं होने पर टीम लीडर ने सपना चौधरी को हरियाणा के
कॉमेडी किंग झंडू सर के साथ डांस किया।
'मने सुणा तू बैली होग्या' गाने पर
सपना चौधरी और झंडू सर के डांस को लोगों ने खूब पसंद किया।सपना चौधरी का किसी
बड़े मंच पर यह पहला डांस था।
असर यह रहा कि इसके बाद राजस्थान के लोग
हरियाणा की अन्य डांसरों की बजाय सपना चौधरी के डांस के दीवाने हो गए।कार्यक्रम में सपना चौधरी की डिमांड बढ़ती गई।
सपना चौधरी ने बताया कि राजस् थान के उस कार्यक्रम के बाद उनकी डिमांड तेजी से बढ़ी।
राजस् थान ही बल्कि पंजाब व उत् तर प्रदेश में भी हर कोई सलवार-कमीज और दुपट्टे में डांस करने वाली हरियाणावी की उस लड़की का डांस देखना चाहता था।
बाकी डांसरों की डिमांड कम हो गई।
- सपना चौधरी का जन् म हरियाणा के रोहतक में नीलम चौधरी व भूपेंद्र अटरी के घर 25 सितम् बर 1990 को हुआ।
- सपना चौधरी ने महज 12 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था।
पिता की मौत के बाद घर खर्च चलाने में मां की मदद के लिए सपना का रुझान नृत्य और गायन की तरफ हुआ था।
By Vishwanath Saini Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt