NASA
का
पॉवरफुल
रॉकेट
इंजन,
50
दिन
में
पूरी
करेगा
तमन्ना,
मंगल
पर
जल्द
इंसान
रखेंगे
कदम
NASA
Nuclear
Rocket
Engine:
नासा
ने
स्पेस
में
भेजे
जाने
वाले
एक
अपडेटेड
रॉकेट
इंजन
की
हाल
ही
में
सफल
टेस्टिंग
की।
ये
एटॉमिक
एनर्जी
से
चलने
वाला
इंजन
है।
पिछले
68
वर्षों
से
इस
तरह
के
शक्तिशाली
इंजन
की
तलाश
थी,
जो
मंगल
पर
कम
समय
में
जाने
का
सपना
पूरा
कर
सके।
दावा
किया
जा
रहा
है
कि
इसके
जरिए
45
से
50
दिनों
के
भीतर
इंसान
मंगल
ग्रह
पर
पहुंच
सकेंगे।
अब
तक
इंसान
ने
सिर्फ
चंद्रमा
पर
अपने
कदम
रखे
हैं।
मंगल
जैसे
ग्रह
तक
पहुंचने
के
लिए
मौजूदा
रॉकेट
पर्याप्त
नहीं
है।
इसके
लिए
वो
रॉकेट
चाहिए
जो
लंबे
समय
तक
चल
सके
और
ईंधन
भी
खत्म
ना
हो।
मंगल
पर
जाने
के
लिए
साइंटिस्ट्स
परमाणु
ऊर्जा
से
चलने
वाली
रॉकेट
तैयार
करने
में
जुटे
हैं।
नासा
तीन
महीने
पहले
ही
मंगल
पर
इंसानों
को
ले
जाने
वाले
खास
रॉकेट
इंजन
को
लेकर
दावा
किया
था।
नासा
इस
प्रयास
में
है
जो
परमाणु
ऊर्जा
चलने
में
सक्षम
हो।
जिसका
उद्देश्य
ऐसे
इंजन
की
खोज
है
जो
इंसानों
को
मंगल
पर
जल्दी
पहुंचाने
में
सक्षम
हो।
50
दिनों
में
मंगल
पर
कदम
नासा
मंगल
पर
ऐसा
याने
भेजेगा
जो
कम
समय
में
मिशन
को
पूरा
करके
वापस
आ
सके।
इसके
लिए
स्पेस
एजेंसी
ने
बाइमोडल
न्यूक्लियर
थर्मल
रॉकेट
पर
काम
शुरू
की
है।
शुरूआत
में
इनके
जरिए
मंगल
ग्रह
की
यात्रा
100
दिन
में
पूरी
की
जा
सकेगी।
बाद
में
इसे
अपग्रेड
कर
यात्रा
का
समय
45
से
50
दिन
किया
जा
सकेगा।
रॉकेट
को
प्लाज्मा
से
ऊर्जा
नासा
ने
पिछले
साल
इस
प्रोजेक्ट
पर
काम
शुरू
कर
दिया
है।
ये
न्यूक्लियर
रॉकेट
इनोवेटिव
एडवांस्ड
कॉन्सेप्ट्स
पर
होगी।
यूनिवर्सिटी
ऑफ
फ्लोरिडा
में
हाइपरसोनिक्स
प्रोग्राम
एरिया
के
प्रमुख
प्रो.
रयान
गोसे
इस
रॉकेट
अंतरिक्ष
मिशन
की
दुनिया
में
चमत्कार
मानते
हैं।
By
Mukesh
Pandey
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें